एग्जाम देने के लिए कुछ भी करेंगे! ट्रेन-कार नहीं मिली तो 5 दोस्तों ने हेलीकॉप्टर से किया 300km का सफर

Published:

Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा के पांच अभ्यर्थी हल्द्वानी से मुनसियारी 400 किमी का सफर 40 मिनट में हवाई मार्ग से तय कर परीक्षा केंद्र पहुंचे. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सड़क मार्ग बंद, तो हवाई रास्ता चुना; हेलीकॉप्टर से पहुंचे परीक्षा केंद्र

राजस्थान के बालोतरा के रहने वाले पांच अभ्यर्थियों को हल्द्वानी पहुंचने के बाद परीक्षा केंद्र तक जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग से रास्ता बंद होने पर उन्होंने ठान लिया कि अब किसी भी तरह एग्जाम सेंटर तक पहुंचना है।

इसी दौरान दोस्तों को हवाई मार्ग का आइडिया आया और सभी ने मिलकर एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर कंपनी से संपर्क किया। महंगा किराया चुकाकर वे परीक्षा केंद्र तक पहुंचे। यह घटना 3 सितंबर को हुई परीक्षा से जुड़ी है, जहां पांचों अभ्यर्थियों ने हेलीकॉप्टर से सफर कर एग्जाम में हिस्सा लिया।

400 KM का सफर हेलीकॉप्टर से, सिर्फ 40 मिनट में पहुंचे एग्जाम सेंटर

हल्द्वानी से मुनसियारी तक परीक्षा देने जा रहे पांच अभ्यर्थियों ने सड़क मार्ग न मिलने पर हेलीकॉप्टर का सहारा लिया। इस दौरान उन्होंने हवाई यात्रा का वीडियो भी बनाया। महज 40 मिनट में 400 किलोमीटर का सफर पूरा कर वे परीक्षा केंद्र पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार, बालोतरा के नेवरी के ओमाराम चौधरी, सिणधरी के मगाराम चौधरी, बांकियावास के प्रकाश चौधरी और गिड़ा के लकी चौधरी उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। दोस्तों का कहना है कि जब किसी जगह पहुंचने का ठान लिया जाए, तो कोई भी रास्ता मुश्किल नहीं होता।

बारिश और भूस्खलन से ठप हुए रास्ते, छात्रों को झेलनी पड़ी मुश्किलें

बीएड की पढ़ाई कर रहे चार छात्र फरवरी 2024 में पहला सेमेस्टर, अगस्त 2024 में दूसरा सेमेस्टर और 2025 में तीसरा सेमेस्टर पूरा कर चुके थे। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 3 सितंबर को निर्धारित थी। इसके लिए वे 1 सितंबर को जोधपुर से ट्रेन द्वारा रवाना हुए और 2 सितंबर को हल्द्वानी पहुंचे।

लेकिन इसी बीच भारी बारिश और भूस्खलन ने हालात बिगाड़ दिए। मुनस्यारी स्थित आरएस टोलियां पीजी कॉलेज के परीक्षा केंद्र तक पहुंचने वाले सभी रास्ते पूरी तरह बंद हो गए। सैकड़ों सड़कें अवरुद्ध हो गईं और कई पेयजल योजनाएं ठप पड़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

Related articles

Recent articles

Language Switcher