बागपत के बड़ौत में श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान पर बनाए गए मान स्तंभ का मंच टूट गया। जिससे भगदड़ मच गई। पांच लोगों की मौत हो गई है, 80 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गांधी रोड स्थित श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूटने से 80 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई।
मंगलवार सुबह 8 बजे श्री 1008 आदिनाथ भक्तांबर प्रचार के तत्वाधान में मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई थी। मान स्तंभ परिसर में बनाए गए 65 फीट ऊंचे अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां अचानक टूट गईं। इसके चलते मंच पर मौजूद और उसके पास खड़े श्रद्धालु नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के घायलों को ई-रिक्शा में पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद घायल श्रद्धालुओं को तुरंत चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। एंबुलेंस की अनुपलब्धता के चलते उन्हें ई-रिक्शा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। कई श्रद्धालुओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
बनाया गया था 65 फीट ऊंचा मंच
आज निर्वाण महोत्सव के तहत यहां धार्मिक कार्यक्रम होना था, यहां 65 फीट ऊंचा मंच बनाया गया था। इसकी सीढ़ियां टूट गई। बताया जा रहा है कि जैन कॉलेज परिसर में स्थापित मानस्तम्भ में विराजमान प्रतिमा जी का अभिषेक करने के लिए लगाई गई अस्थायी सीढ़ियां गिर गई हैं। इससे श्रद्धालु नीचे दब गए और भगदड़ मच गई।
मृतकों में तरसपाल जैन (75) पुत्र हुकमचंद गांधी रोड इमली वाली गली, अमित (40) पुत्र नरेश बिनोली रोड बड़ौत, ऊषा (65) पत्नी सुरेंद्र बड़ौत, अरुण के रूप में हुई है।