Bhadohi News: पुलिस ने बताया कि भदोही में काफी समय से जुआ खेलने और खिलाने की शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. पुलिस ने 19 आरोपियों को अरेस्ट किया है.
उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान 19 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की नकदी, 4 ताश की गड्डियां, 6 मोटरसाइकिल और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पकड़े गए आरोपी एक संगठित गिरोह के तौर पर जुआ खेलने और खिलाने का काम कर रहे थे। ये लोग शहर के एक मैरिज लॉन में छिपकर अवैध जुए का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 112 बीएनएस और 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
यह पूरा मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्यादपट्टी स्थित निजामपुर मामदेवपुर में मौजूद NRS वेडिंग लॉन से जुड़ा है। यह वेडिंग लॉन आमतौर पर शादी-ब्याह जैसे आयोजनों के लिए बुक किया जाता है, लेकिन इसी स्थान का उपयोग जुए के अड्डे के रूप में भी किया जा रहा था।
इस लॉन का संचालन राहुल बरनवाल नामक व्यक्ति करता है, जो खुद भी पुराना जुआरी है और पहले भी कई बार अपने साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। बावजूद इसके उसने अपना गैरकानूनी धंधा जारी रखा।
मैरिज हॉल की आड़ में चल रहा था जुए का धंधा, मालिक समेत 19 गिरफ्तार
भदोही में मैरिज लॉन की आड़ में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने लॉन के मालिक राहुल बरनवाल समेत 19 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद पांडेय और SOG की संयुक्त टीम ने छापा मारकर आरोपियों को पकड़ लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि राहुल बरनवाल ने यह मैरिज लॉन जानबूझकर शादी-विवाह की आड़ में जुए का धंधा चलाने के उद्देश्य से खोला था। पुलिस को लंबे समय से जनपद में जुआ खेलने और खिलाने की सूचनाएं मिल रही थीं। लगातार निगरानी और सूचना संकलन के बाद सटीक कार्रवाई करते हुए यह गिरोह पकड़ा गया।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि में NRS मैरिज हॉल पर छापेमारी कर कुल 19 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान कमरे के अंदर से पुलिस ने 2,11,987 रुपये नकद, 4 ताश की गड्डियां, 19 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1 की-पैड मोबाइल बरामद किया है। साथ ही मौके पर खड़ी 6 मोटरसाइकिलों को एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह राहुल बरनवाल, उसके सहयोगी शमशाद अहमद, पप्पू मंसूरी और रज्जाक उर्फ राजा मिलकर संचालित करते थे। ये सभी ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने और खिलाने का संगठित गिरोह चला रहे थे।
पुलिस ने इस पूरे मामले में भदोही सदर कोतवाली में मु.अ.सं. 324/2025 के तहत धारा 112 बीएनएस और 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।