भारतीय की अंडर-19 महिला टीम ने रविवार को साउथ अफ्रीका को हरा वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। ये लगातार दूसरी बार है जब भारत ने ये ट्रॉफी उठाई है। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम ने अजेय रहते हुए ये खिताब अपने नाम किया। देश की बेटियों की इस उपलब्धि पर हर कोई उनको बधाई दे रहा है जिसमें पुरुष सीनियर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व बल्लेबाज मिताली राज भी शामिल हैं।
भारत ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की और साउथ अफ्रीका को महज 82 रनों पर ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 11.2 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।
गोंगडी त्रिशा का जलवा
फाइनल मैच में गोंगडी त्रिशा ने अपना शानदार खेल दिखाया और बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। त्रिशा ने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके बाद उन्होंने बतौर ओपनर नाबाद 44 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया। त्रिशा ने 33 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से ये पारी खेली। सानिका छाल्के 26 रन बनाकर नाबाद रहीं।
भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप जीता. निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अजेय रही और उसने लगातार सात मैच जीते.दाएं हाथ की ओपनर बल्लेबाज गोंगाडी तृषा ने सात मैचों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल था. तृषा सबसे ज्यादा रन बनाने वाली प्लेयर रही तृषा ने फाइनल में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहले तो तीन विकेट चटकाए. उसके बाद नाबाद 44 रनों की पारी खेली. देखा जाए तो 19 वर्षीय तृषा ने अपनी लेगब्रेक बॉलिंग से टूर्नामेंट में कुल 7 विकेट लिए. तृषा ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के अलावा फाइनल मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुनी गईं .
भारतीय टीम का खिताबी सफर:
- वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात
- मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत
- श्रीलंका को 60 रनों से हराया
- बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत
- स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया
- सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 9 विकेट से जीत
- फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेटसे हराया