ईशान, हेड के धमाके से सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया

Mayank Singh
Mayank Singh
Team - News Rival

Published:

ईशान किशन के नाबाद शतक और ट्रैविस हेड की आक्रामक अर्धशतकीय पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए IPL 2025 के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए, ईशान किशन ने 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन धमाकेदार पारियों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

287 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी। ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 70 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन जुटाए। इम्पैक्ट सब संजू सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन बनाए, जबकि शिमरोन हेटमायर ने 42 रनों का योगदान दिया।

Related articles

Recent articles

Language Switcher