नोएडा में सनसनीखेज वारदात: बेटे ने की पिता की हत्या, शव के पास पूरी रात सोता रहा

Published:

Noida News: सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है.

नोएडा में बेटे ने पिता की हत्या, वारदात के बाद शव के पास बिताई रात

नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में रविवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 19 वर्षीय युवक ने अपने पिता की ईंट से वार कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदी था और मामूली विवाद के बाद गुस्से में यह कदम उठाया।

हत्या के बाद आरोपी बेटे ने पूरी रात शव के पास ही गुज़ारी। सुबह जब पड़ोसियों ने खून से लथपथ शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान गौतम (40 वर्ष) पुत्र केदारी महाशय के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी का नाम उदय (19 वर्ष) है, जो गांजा पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि शनिवार रात पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई थी। गुस्से में आकर उदय ने ईंट से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी अपने ताऊ के घर गया और…

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उदय अपने ताऊ के घर पहुंचा और कहा कि उसने अपने पिता की हत्या कर दी है। लेकिन ताऊ ने सोचा कि वह नशे की हालत में है और उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद उदय वापस घर लौट आया और पिता के शव के पास ही पूरी रात सोता रहा

अगली सुबह जब ग्रामीणों ने गौतम को खून से लथपथ देखा तो उन्हें शक हुआ। पास जाकर पता चला कि उनकी हत्या हो चुकी है और आरोपी बेटा वहीं मौजूद है।

सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है।

Related articles

Recent articles

Language Switcher