Ross Taylor Samoa team: न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है, लेकिन वो न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेलेंगे.
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने रिटायरमेंट से यू-टर्न लेते हुए क्रिकेट मैदान पर वापसी का ऐलान किया है। इस बार वह न्यूजीलैंड के लिए नहीं, बल्कि समोआ क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टेलर ICC टी20 वर्ल्ड कप एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में समोआ की ओर से खेलते नजर आएंगे। यदि समोआ इस क्वालीफायर में जीत दर्ज करता है, तो टीम को 2026 टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल सकती है।
सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए टेलर ने लिखा— “यह अब आधिकारिक है। मुझे गर्व है कि मैं नीली जर्सी पहनकर समोआ क्रिकेट टीम के लिए खेलूंगा। यह सिर्फ मेरे पसंदीदा खेल में वापसी नहीं है, बल्कि अपनी विरासत, संस्कृति, गांव और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
गौरतलब है कि टेलर की मां समोआ से ताल्लुक रखती हैं। साथ ही, उन्हें न्यूजीलैंड के लिए आखिरी मैच खेले हुए 3 साल से अधिक हो चुके हैं, जिसके चलते वह अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी अन्य देश की ओर से खेलने के योग्य हैं।
रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए खेले 450 मैच
41 वर्षीय रॉस टेलर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए कुल 450 मैच खेले और टेस्ट, वनडे व टी20 मिलाकर 18,199 रन बनाए। टेलर उस न्यूजीलैंड टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे, जिसने 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था।
अब वह समोआ के लिए टी20 वर्ल्ड कप एशिया ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजनल क्वालीफायर में उतरेंगे। समोआ अपना अभियान 8 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ शुरू करेगा।
समोआ को ग्रुप-सी में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के साथ रखा गया है। ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-6 चरण में जगह बनाएंगी। वहीं, सुपर-6 में टॉप-3 पर रहने वाली टीमें सीधे 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।