Mahoba News: तारा पाटकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधा सवाल पूछा कि आखिर क्यों 2021 में तैयार किया गया जनसंख्या नियंत्रण कानून अब तक लागू नहीं किया गया.
विश्व जनसंख्या दिवस पर बुंदेली समाज का अनोखा प्रदर्शन, खून से लिखा पीएम और सीएम को पत्र
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बुंदेलखंड के सामाजिक संगठन ‘बुंदेली समाज’ ने एक बार फिर अनोखे अंदाज़ में सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की। संगठन के संयोजक तारा पाटकर और उनके साथियों ने महोबा के आल्हा चौक स्थित आंबेडकर पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने खून से खत लिखकर इस कानून को तत्काल लागू करने की अपील की।
इस दौरान तारा पाटकर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधा सवाल किया कि 2021 में तैयार किए गए जनसंख्या नियंत्रण कानून को अब तक लागू क्यों नहीं किया गया? उन्होंने कहा कि जब दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है, तो उसे लागू करने में देरी क्यों की जा रही है?
तारा पाटकर ने खून से लिखे गए 11-11 पत्रों में यह भी लिखा कि भारत की जनसंख्या 146 करोड़ के पार हो चुकी है और यह दुनिया में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है, जबकि देश का क्षेत्रफल सातवें स्थान पर है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए संसाधनों का संकट गहराता जाएगा।
देश के भविष्य के साथ विश्वासघात:
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने अपने खून से लिखे पत्र में देश की बढ़ती जनसंख्या पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसे “देश के भविष्य के साथ विश्वासघात” करार दिया। उन्होंने लिखा कि भारत का जनसंख्या घनत्व अब 492 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर तक पहुंच चुका है, जो संसाधनों पर गंभीर दबाव डाल रहा है।
तारा पाटकर का कहना है कि यह स्थिति न केवल वर्तमान को संकट में डाल रही है, बल्कि भावी पीढ़ियों को नरकीय जीवन की ओर धकेल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सरकार वोट बैंक की राजनीति के चलते जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू नहीं कर रही है, तो यह आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसी मूलभूत योजनाओं को असरहीन बना देगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अब भी सख्त और प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो भारत की युवा पीढ़ी को केवल बदहाली, बेरोजगारी और अभाव का जीवन मिलेगा।
46वीं बार पीएम मोदी को खून से खत लिखा
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर बुंदेली समाज ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से खत लिखकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग दोहराई। यह 46वीं बार है जब संगठन ने इसी तरह का खत पीएम को भेजा है, जो एक अनोखा और रिकॉर्ड दर्ज करने वाला प्रदर्शन बन चुका है।
संगठन के संयोजक तारा पाटकर ने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करना अब बेहद जरूरी हो गया है, ताकि देश में संतुलित और टिकाऊ विकास सुनिश्चित हो सके। उनका मानना है कि जब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं होगा, तब तक शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से नहीं पहुंच पाएगा।
बुंदेली समाज की साफ मांग है:
सरकार बिना किसी राजनीतिक दबाव के जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करे और देश के भविष्य को सुरक्षित बनाए।