प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव रखी, विदेशी ताकतों पर कसा तंज
PM Modi Visit Bageshwar Dham News Live: जिले के बागेश्वर धाम के पास 100 बेड की व्यवस्था वाले कैंसर अस्पताल की आज नीव रखी जानी है। भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर पहुंचे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजा था। पीएम पहले बाला जी के दर्शन किए फिर डिजिटली कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कुछ नेताओं और विदेशी ताकतों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता हमारे पर्व-परंपराओं को गाली देते हैं, और विदेशी ताकतें भी इन लोगों का साथ देती हैं। संत-महात्माओं से कहा-आयुष्मान कार्ड बनवा लीजिए
प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की और कैंसर अस्पताल की नींव रखी। यह अस्पताल 218 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी उपस्थित थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की सराहना करते हुए कहा कि अब अस्पतालों में मंदिर नहीं, बल्कि मंदिरों में अस्पताल बन रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है।
जय जटाशंकर धाम की जय से पीएम ने की संबोधन की शुरुआत की। पीएम ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में मुझे दूसरी बार वीरों की इस धरती बुंदेलखंड पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमानजी की कृपा है की आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है।
नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है और बहुत बार विदेशी ताकत इन लोगों का साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती है, हिन्दू आस्था से ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं।
गुलामी का मानसिकता से ये लोग हमारे मंदिरों, हमारे संत, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते रहे हैं। ये लोग हमारे पर्व, परंपराओं को गाली देते हैं। जो धर्म जो संस्कृति स्वभाव से प्रगितशील हैं, उस पर ये कीचड़ उछालते हैं। हमारे समाज को बांटना, उसको तोड़ना इनका एजेंडा है। इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेंद्र शास्त्री काफी समय से एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर अस्पताल के निर्माण की ठानी है।
सीएम मोहन यादव बोले- ये अद्भुत समय चल रहा है
सीएम मोहन यादव का मंच से संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन वास्तव में आनंद का दिन है। आज बागेश्वर धाम में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का आगमन हुआ है। उसके साथ-साथ सारे संत महात्मा आज यहां विराजमान हैं। आज देवता भी आशीर्वाद दे रहे होंगे। इतना सुंदर अपना ये धाम जगमगा रहा है। हमारे लिए ये गर्व की बात है कि बुंदेलखंड में पहली बार इतनी सौगातें मिलीं। केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी सौगात उसी का एक अहम हिस्सा है और फिर आज कैंसर अस्पताल की नींव।