कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर जनपद हापुड़ में पुलिस और प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. डीएम ने भी आगामी त्यौहारों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.
कांवड़ यात्रा 2025: 11 जुलाई से शुरू होगी यात्रा, मुहर्रम और अन्य त्योहारों को लेकर हापुड़ प्रशासन अलर्ट
श्रावण मास में श्रद्धा और भक्ति से भरी कांवड़ यात्रा इस बार 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रही है। भगवान भोलेनाथ के भक्त ‘बम-बम भोले’ के जयकारों के साथ हरिद्वार और गढ़मुक्तेश्वर के पावन घाटों की ओर रवाना होंगे। वहीं दूसरी ओर, मुस्लिम समुदाय 27 जून से मुहर्रम का गमगीन महीना मना रहा है। इन दोनों अवसरों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस और प्रशासन को पूर्ण सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
इन निर्देशों के बाद उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी किए हैं।
डीएम अभिषेक पांडेय का बयान:
“जनपद में मुहर्रम से लेकर रक्षाबंधन तक कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत की अनुमति नहीं दी जाएगी।
हमारा उद्देश्य है कि सभी धर्मों के श्रद्धालु सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने-अपने पर्व मनाएं। इसके लिए स्थानीय स्तर पर आवश्यक सुविधाओं की समय पर व्यवस्था की जा रही है।”
डीएम के मुताबिक, कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को लेकर रूट मार्च, बिजली विभाग के साथ सहयोग करना, जिससे ताजिया हो या कांवड़ वो किसी भी दशा में बिजली की चपेट में न आए. इसके अलावा पीस कमेटी की बैठक. इसके अलावा सड़कों को गढ्ढ़ा मुक्त किया जाना आदि तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है.
घाटों की सफाई और सुरक्षा को लेकर हापुड़ डीएम ने दिए सख्त निर्देश:
कांवड़ यात्रा 2025 के सफल और सुरक्षित संचालन के लिए हापुड़ जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर और ब्रजघाट जैसे प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए घाटों की सफाई और गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती के निर्देश दिए गए हैं।
कांवड़ रूट पर होटलों और रेस्टोरेंटों के अलावा रेहडी-पटरी वाले दुकानदारों, फल विक्रेताओं के द्वारा पहचान उजागर किये जाने के सवाल पर डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि इस विषय में सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं और साथ ही साथ खाद्य विभाग की तरफ से भी डिपार्टमेंटल आदेश जारी हो चुके हैं कि किसी भी दुकान का जो प्रॉपराइटर है, उसे अपनी दुकान की सूचना स्पष्ट तरीके से प्रकाशित करनी है, तो डिपार्टमेंट की जो गाइडलाइन है और सुप्रीम कोर्ट का आदेश है, उसका पालन किया जाएगा.
विपरीत परिस्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन अलर्ट:
गंगा में बढ़ते जलस्तर पर डीएम अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि ब्रजघाट में किसी भी प्रकार की विपरीत स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूरी है. अभी जो जल का स्तर है, वो खतरे के निशान से नीचे है, फिर भी गोताखोरों को चिन्हित करके, पर्याप्त मात्रा लाइफ जैकेट्स और रेस्क्यू बोट उपलब्ध करा दी गई है. अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कराई जा रही है. बैरीकेडिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि बढ़ते जलस्तर की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
आपको बता दें कि कांवड़ यात्रा को लेकर हापुड़ जिले को पांच जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है. यहां 39 सब सेक्टर भी बनाए गए हैं. पूरी यात्रा की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए करीब 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. ट्रैफिक डायवर्जन और सुरक्षा को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है.