Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अवैध प्लॉटिंग किए जाने पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लिया है. इसके तहत सुशांत गोल्फ सिटी और गोसाईंगंज में चार अलग-अलग जगहों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया.
लखनऊ: गोल्फ सिटी और गोसाईंगंज में एलडीए की बड़ी कार्रवाई, 43 बीघा में फैली अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गोल्फ सिटी और गोसाईंगंज क्षेत्रों में की जा रही चार अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। ये प्लॉटिंग लगभग 43 बीघा क्षेत्रफल में फैली थीं।
सूत्रों के मुताबिक, जब एलडीए की टीम मौके पर पहुंची, तो देखा गया कि बिना किसी वैध अनुमति के कॉलोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से बुलडोजर कार्रवाई शुरू की।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रवर्तन जोन-1 और जोन-2 की टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई की।
जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह के अनुसार, गोसाईंगंज के ग्राम मलौली में करीब 16 बीघा भूमि पर रामजी लाल, नीरज और अन्य लोगों द्वारा अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बिना अनुमति के चल रही इस प्लॉटिंग को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है।
अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर से किया ध्वस्त
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करते हुए चार अलग-अलग स्थानों पर बिना स्वीकृति के की जा रही कॉलोनी विकास गतिविधियों को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार:
- लगभग 3 बीघा जमीन पर राजकुमार, शंकर और सुरेंद्र कुमार द्वारा अवैध प्लॉटिंग कराई जा रही थी।
- करीब 8 बीघा क्षेत्रफल में विजय मौर्य और पंकज सिंह ने बिना अनुमति प्लॉटिंग की शुरुआत की थी।
- 6 बीघा भूमि पर हंसराज, कल्याण सिंह, नीतू मिश्रा और अन्य ने अवैध प्लॉटिंग कर रखी थी।
इन सभी स्थानों पर एलडीए से ले-आउट स्वीकृति लिए बिना अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी, जिसे प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
सुशांत गोल्फ सिटी में 10 बीघा पर एक और बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम सोनई कजेहरा में बृजेश दुबे व अन्य द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यह प्लॉटिंग भी प्राधिकरण से कोई स्वीकृति लिए बिना की गई, जिसे लेकर विहित न्यायालय में वाद दर्ज था और ध्वस्तीकरण के आदेश पारित हो चुके थे।
इसके अनुपालन में एलडीए प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई करते हुए निर्मित सड़क, नाली, बाउंड्री वॉल व अन्य निर्माणों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।