इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता में आज भारी बारिश हुई। इसके अलावा मैच के दौरान में बारिश के आसार हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 की शुरुआत फीकी पड़ सकती है।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 22 मार्च को कोलकाता में बारिश की संभावना है। शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। विजिबिलिटी 6 किमी रहने की उम्मीद है। शाम के समय वर्षा की संभावना 25 प्रतिशत तक है। वहीं 35 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। हालांकि, रात में बारिश की संभावना घटकर 9 प्रतिशत रह जाएगी। ऐसे में मैच के दौरान बारिश आती है और रुक जाती है तो कुछ ही देर में मैच शुरू हो सकता है। यह सब संभवन हो पाएगा ईडन गार्डन्स के ड्रेनेज सिस्टम के कारण। आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम कैसा है।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है। ऐसे में अगर बारिश रुकती है तो करीब 30 मिनट बार मैच शुरू हो सकता है। ईडन गार्डन्स में छेद वाले पाइप, बजरी और रेत के साथ तीन-लेयर डिजाइन है, जो बारिश के पानी को जल्दी सोख लेती हैं। निचली लेयर में पाइप होते हैं जो एक नेटवर्क बनाते हैं, जिससे पानी की निकासी में सुविधा होती है।पाइप के ऊपर बजरी की एक परत होती है, जो रेत के लिए एक सहारे के रूप में कार्य करती है और इसे पाइप में प्रवेश करने से रोकती है। सबसे ऊपरी परत रेत होती है जो पानी को नीचे जाने देती है। ईडन गार्डन्स को बारिश के दौरान पूरा कवर किया जाता है, इससे आउटफील्ड पर पानी जमा नहीं होता है। ईडन गार्डन्स का ड्रेनेज सिस्टम भारत में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है।
आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गॉर्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। मगर इस मैच पर इंद्रदेव की नजर गड़ी है। जो आईपीएल के ओपनिंग मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। जिससे सबसे बड़ा नुकसान फैंस को झेलना होगा। जो काफी लंबे समय से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे थे।
दरअसल मौसम विभाग ने 20 से लेकर 22 मार्च तक कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। मगर दोनों टीमों के फैंस दुआ करेंगे की मैच खेला जाए और उनकी टीम जीत दर्ज करें। लेकिन मैच खेला जाएगा या नहीं ये तो पूरी तरह से इंद्रदेव पर ही निर्भर है। आइए जानें आखिर मौसम विभाग ने क्या कहा है।