JoSAA Round 2 Allotment Result 2025 आज जारी: यहां देखें रिजल्ट

Published:

JoSAA राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित: IIT और NIT+ संस्थानों में प्रवेश के लिए सूची जारी

नई दिल्ली:
जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने आज, 25 जून, को राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिए हैं। यह परिणाम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NITs) और अन्य NIT+ संस्थानों में प्रवेश के लिए जारी किए गए हैं।

उम्मीदवार josaa.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना परिणाम देख सकते हैं।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्थापित JoSAA, 2025-26 में 127 संस्थानों में एकीकृत प्रवेश प्रक्रिया का करेगा संचालन

जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की स्थापना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है, ताकि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 127 तकनीकी संस्थानों में प्रवेश हेतु संयुक्त सीट आवंटन प्रक्रिया को संचालित और नियंत्रित किया जा सके।

इस एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से छात्र निम्नलिखित संस्थानों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs)
  • 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs)
  • IIEST शिबपुर
  • 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIITs)
  • 47 अन्य सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (Other-GFTIs)

JoSAA राउंड 2 सीट आवंटन: पूरा शेड्यूल :-

JoSAA (जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) द्वारा राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम घोषित किए जाने के बाद उम्मीदवारों के लिए अगली प्रक्रियाओं का आधिकारिक शेड्यूल इस प्रकार है:

25 जून 2025, शाम 5 बजे से

  • ऑनलाइन रिपोर्टिंग शुरू:
    • फीस भुगतान
    • डॉक्युमेंट अपलोड
    • किसी भी प्रश्न या त्रुटियों के लिए ऑनलाइन प्रतिक्रिया प्राप्त करना

26 जून से 30 जून 2025

  • सीट छोड़ने (Withdrawal) और JoSAA प्रक्रिया से बाहर निकलने (Exit) की सुविधा उपलब्ध
    • यदि उम्मीदवार को आवंटित सीट स्वीकार नहीं है, तो वे इन तारीखों के बीच बाहर निकल सकते हैं।

Related articles

Recent articles

Language Switcher