भारत ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे: इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित और यशस्वी का वनडे डेब्यू

Vikash Kumar
Vikash Kumar
Vikash Kumar is an Expert of Indian Politics, Sports & Stock Market with News Rival

Published:

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए, मिडिल ऑर्डर में 3 फिफ्टी के सहारे टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत से शुभमन गिल ने 87, श्रेयस अय्यर ने 59 और अक्षर पटेल ने 52 रन बनाए। रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 52 और जैकब बेथेल ने 51 रन बनाए। आदिल रशीद और साकिब महमूद ने 2-2 विकेट लिए। दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत ने 19 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नंबर-3 पर उतरे, उन्होंने संभलकर शुरुआत की। फिर श्रेयस अय्यर के साथ 94 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल सिचुएशन से निकाल लिया। शुभमन ने फिर अक्षर पटेल के साथ चौथे विकेट के लिए 108 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत के करीब भी पहुंचाया। उन्हें 87 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

अक्षर पटेल: बॉलिंग में 1 विकेट लेने के बाद अक्षर को नंबर-5 पर बैटिंग करने उतरना पड़ा। उन्होंने 52 रन बनाए और शुभमन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की।

हर्षित राणा: डेब्यू मैच में हर्षित के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बने। उन्होंने कमाल की वापसी की और अगले ओवर में 2 विकेट ले लिए। उन्होंने 3 विकेट लेकर अपना स्पेल खत्म किया

श्रेयस अय्यर: 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद श्रेयस उतरे। उन्होंने खुलकर शॉट्स खेले और 30 गेंद पर ही फिफ्टी लगा दी। उन्होंने शुभमन के साथ 94 रन की अहम पार्टनरशिप भी की।

रवींद्र जडेजा: नागपुर की पिच पर टर्न देखने को मिला, जडेजा ने इसका फायदा उठाया और महज 26 रन देकर 3 विकेट झटक लिए। उन्होंने आखिर में विनिंग बाउंड्री भी लगाई।

इंग्लैंड से लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 49 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने मिडिल ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी की और इंडियन बैटर्स पर दबाव बनाए रखा। रशीद ने सेट बैटर अक्षर पटेल को बोल्ड किया, फिर केएल राहुल को भी पवेलियन भेज दिया।

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लिश टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने अच्छी शुरुआत की और बगैर नुकसान के 75 रन बना लिए। यहां फिल सॉल्ट, बेन डकेट और हैरी ब्रूक आउट हो गए। बटलर और बेथेल ने संभलकर फिफ्टी लगाई, लेकिन टीम 248 रन ही बना सकी। भारत से मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला।

हर्षित और यशस्वी का वनडे डेब्यू

तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बैटर यशस्वी जायसवाल ने पहले मैच में भारतीय टीम में वनडे डेब्यू किया। यशस्वी को रोहित शर्मा और हर्षित को मोहम्मद शमी ने डेब्यू कैप दी। हर्षित ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर टी-20 में डेब्यू कर 3 विकेट लिए थे। यशस्वी भारत के लिए वनडे खेलने वाले 257वें और हर्षित 258वें प्लेयर बने। हर्षित ने वनडे में 3 विकेट लिए, वहीं यशस्वी ने 15 रन बनाने के साथ एक कैच भी लिया। मैच के दौरान माना जा रहा था कि कोहली के इंजर्ड होने की वजह से यशस्वी को डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि, श्रेयस के बयान के बाद साफ हो गया कि यशस्वी और कोहली दोनों पहला वनडे खेलने थे। वहीं अय्यर बेंच पर बैठने वाले थे। अय्यर ने बताया कि उन्हें मैच की पिछली रात को कप्तान रोहित शर्मा ने फोन पर खेलने के बारे में बताया।

Related articles

Recent articles

Language Switcher