IND vs ENG 3rd T20I: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला आज इंग्लैंड से लगातार पांचवीं टी20 सीरीज जीतने उतरेगा भारत,SKY के बल्ले से कमाल की आस, दुबे को मौका संभव

Vikash Kumar
Vikash Kumar
Vikash Kumar is an Expert of Indian Politics, Sports & Stock Market with News Rival

Published:

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 आज राजकोट में खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज के पहले 2 टी20 मुकाबले जीत चुकी है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने पर है। दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापसी भी करना चाहेंगे। पिछले 2 मुकाबलों में स्‍काई का बल्‍ला नहीं चला है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है। आज भी अगर भारत जीता तो इंग्लिश टीम सीरीज गंवा देगी।

इंग्लैंड ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग-11 रिलीज कर दी। टीम में कोई बदलाव नहीं किए गए। वहीं टीम इंडिया 1 बदलाव कर सकती है। बैटर ध्रुव जुरेल की जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने किया है निराश
इंग्लैंड का कमजोर पक्ष उसकी बल्लेबाजी रही है। बटलर को छोड़कर अन्य किसी ने प्रभावित नहीं किया है। खासतौर पर खतरनाक हैरी ब्रुक मिस्ट्री स्पिनर वरुण को अब तक समझ नहीं पाए हैं। फिल साल्ट भी नहीं चले हैं। जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने पिछले मैच में कुछ रंग दिखाया है, लेकिन इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए राजकोट में अपने बल्लेबाजी से बड़ी पारी चाहिए। आर्चर ने पहले मैच में प्रभावित किया, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 60 रन दिए। आर्चर और मार्क वुड की जोड़ी को भी अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

तिलक की फॉर्म मजबूत पक्ष
भारतीय टीम का मजबूत पक्ष तिलक वर्मा की फॉर्म है। चेन्नई में तिलक की नाबाद 72 रन की पारी भारत की रोमांचक जीत का कारण बनी। तिलक पिछली चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं। उन्होंने पिछली चार पारियों में नाबाद 107, 120, 19 और 72 रन बनाए हैं। उन्होंने चेन्नई में तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर पर जमकर हमला बोला। उनका आर्चर पर पलटवार टीम की जीत का कारण बना। जहां संजू सैमसन आर्चर की पटकी हुई गेंदों से तारतम्य नहीं बिठा पा रहे हैं, वहीं तिलक उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में शानदार बल्लेबाजी करने वाले सैमसन को इस सीरीज में शॉर्ट पिच गेंदों पर दिक्कत हुई है।

टी-20 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार ने इस बीच 17 पारियों में 26.81 की औसत से 429 रन बनाए। सूर्यकुमार को खराब फार्म के कारण चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी नहीं चुना गया। वह इंग्लैंड के विरुद्ध मौजूदा टी-20 सीरीज के पहले दो मैच में भी नहीं चल पाए और अब समय आ गया है जबकि उन्हें खुद को साबित करना होगा।

तीसरा टी-20, मैच डिटेल्स

टॉस: शाम 6.30 बजे

मैच स्टार्ट: शाम 7 बजे

जगह: निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट

Related articles

Recent articles

Language Switcher