गोपालगंज: असलम मुखिया हत्याकांड – मुख्य आरोपी महताब आलम ने पुलिस दबाव में किया सरेंडर
गोपालगंज में बहुचर्चित अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी लाल बाबू उर्फ महताब आलम ने पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस कुर्की की कार्रवाई के लिए आरोपी के घर पहुंची थी, जिसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस ने कोर्ट परिसर के बाहर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि फरार आरोपी लाल बाबू पर पहले ही इनाम घोषित किया जा चुका था। इस मामले में मृतक असलम मुखिया के पुत्र अनस सलाम ने कार्रवाई के लिए एसपी, एसडीपीओ और नगर थाना अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि बीते 12 फरवरी 2024 को असलम मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। असलम मुखिया एआईएमआईएम के प्रदेश सचिव और मदरसा इस्लामिया के सचिव थे, जिसकी वजह से यह मामला खासा चर्चा में रहा।