सोना पहली बार 81 हजार रुपए पार: चांदी ₹920 बढ़कर 91,600 रुपए किलो पहुंची,बनाया नया रिकॉर्ड हाई

Vikash Kumar
Vikash Kumar
Vikash Kumar is an Expert of Indian Politics, Sports & Stock Market with News Rival

Published:

Gold Price on Record High: आज गुरुवार को सोना अप्रैल वायदा नए रिकॉर्ड हाई पर है. MCX पर सोने ने 81,128 का नया शिखर छुआ. वहीं, फरवरी कॉन्ट्रैक्ट का गोल्ड फ्यूचर 80,500 के ऊपर चल रहा था. सोने में 200 रुपये से ज्यादा की मजबूती दर्ज हो रही थी. एक महीने में सोने में 5% से ज्यादा का उछाल आया है.

सोना आज यानी 30 जनवरी को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 81,006 रुपए हो गया है। बुधवार को इसके दाम 80,975 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में भी आज बढ़त रही। ये 920 रुपए बढ़कर 91,600 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी की कीमत 90,680 रुपए प्रति किलो थी। चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।

सोने को दामों में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिखाई दे रही है. घरेलू वायदा और सर्राफा बाजार में गोल्ड नए हाई बना रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना यूं तो 2800 डॉलर के पास सुस्त चल रहा है, लेकिन घरेलू बाजारों में कारोबारियों की खरीदारी से लगातार पीली धातु का दाम ऊपर चढ़ रहा है.

MCX पर सोना सुबह 10:30 बजे के आसपास 229 रुपये की तेजी के साथ 80509 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. जोकि कल 80,280 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. चांदी इस अवधि में 414 रुपये की तेजी के साथ 92,280 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रहे थे. कल ये 91,866 रुपये पर बंद हुई थी.

आभूषण और खुदरा विक्रेताओं की भारी खरीदारी के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 910 रुपये चढ़कर 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. एक जनवरी से देखा जाए तो सोना 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4,360 रुपये बढ़कर 83,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. दो दिनों की गिरावट के बाद, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी बुधवार को 910 रुपये बढ़कर 83,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को यह 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी

चांदी की कीमत 1,000 रुपए के उछाल के साथ 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबारी दिन 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में तेजी आई. इसका कारण कारोबारियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड की अपेक्षित टैरिफ योजना को देखते हुए सुरक्षित निवेश को तरजीह दी.’’

2024 में गोल्ड ने 20% और सिल्वर ने 17% का रिटर्न दिया बीते साल सोने का भाव 20.22% बढ़ा। वहीं, चांदी की कीमत में 17.19% की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान, एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि एक बड़ी रैली के बाद सोने में गिरावट आनी थी, वह आ चुकी है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। इससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी। ऐसे में इस साल 30 जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

Related articles

Recent articles

Language Switcher