भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 1-1 से बराबरी कर ली है. आकाशदीप ने मैच में कुल 10 विकेट लिए.
IND vs ENG 2nd Test Highlights:
भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रनों के बड़े अंतर से मात दी और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लिश टीम सिर्फ 271 रन ही बना सकी। भारत की इस ऐतिहासिक जीत में कप्तान शुभमन गिल की शानदार पारी के साथ-साथ मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की घातक गेंदबाज़ी ने अहम भूमिका निभाई।
58 साल बाद एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत
बर्मिंघम का एजबेस्टन मैदान टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए अब तक एक दु:स्वप्न साबित होता रहा था। टीम इंडिया ने यहां 1967 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन इतने वर्षों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई थी। कपिल देव, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज कप्तानों की अगुवाई में भी भारत को इस मैदान पर सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन अब शुभमन गिल ने बतौर कप्तान इतिहास रचते हुए 58 साल से चला आ रहा हार का सिलसिला तोड़ दिया और एजबेस्टन में भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाई।
च का सार:
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया, जो बाद में उनके लिए भारी पड़ा। भारत ने पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल के शानदार 269 रनों की बदौलत 587 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रनों का अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रूक (158) और जैमी स्मिथ (184) ने लड़ाई लड़ी, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ नाकाम रहे और पूरी टीम 407 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों ने आक्रामक अंदाज़ में रन बनाए। गिल ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेलते हुए 161 रन जोड़े और कुल स्कोर 430 रन तक पहुंचा दिया। इसी के साथ वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 400+ रन बनाने वाले दुनिया के केवल पांचवें बल्लेबाज़ बन गए। केएल राहुल (55), ऋषभ पंत (65) और रवींद्र जडेजा (69) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारत ने अपनी दूसरी पारी 427 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
चौथी पारी में इंग्लैंड को 608 रनों का विशाल लक्ष्य मिला, लेकिन उनका टॉप ऑर्डर भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सका। महज़ 84 रन तक पहुंचते-पहुंचते इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।
पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जब मैदान में उतरे, तो उनके खेलने के अंदाज़ से साफ था कि वे मुकाबले को ड्रॉ कराने की कोशिश में लगे हैं। बेन स्टोक्स और जैमी स्मिथ ने भारत की जीत को कुछ देर तक टालने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाए। स्टोक्स के आउट होते ही इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी क्रम बिखरने लगी और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही।
आखिरकार भारत ने इंग्लैंड को 271 रनों पर समेटकर 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।