Prisoner Shot: जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद उसे पैरोल पर बाहर लाया गया था. वह इलाज के लिए पारस अस्पताल आया था. गैंगवार में उसे गोली मार दी गई.
Bihar News: राजधानी पटना में गुरुवार को एक बार फिर दिनदहाड़े हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई। शहर के एक निजी अस्पताल, पारस में अपराधियों ने घुसकर फायरिंग की, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए मरीज की मौत हो गई है, जिसकी पुष्टि पुलिस ने कर दी है। सुबह के समय अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात से वहां मौजूद मरीजों, तीमारदारों और स्टाफ के बीच दहशत का माहौल फैल गया।
पैरोल पर बाहर लाया गया था चंदन मिश्रा, इलाज के दौरान मारी गई गोली
जानकारी के मुताबिक, जिस व्यक्ति को गोली मारी गई उसकी पहचान चंदन मिश्रा के रूप में हुई है। चंदन पहले बक्सर जेल में गोलीबारी से जुड़े एक आपराधिक मामले में बंद था। बाद में उसे 2024 में पटना के बेऊर जेल में स्थानांतरित किया गया था, जहां वह निरुद्ध था। बताया जा रहा है कि हाल ही में उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसे पैरोल पर रिहा किया गया और इलाज के लिए वह पटना के पारस अस्पताल आया था। इलाज के दौरान ही अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर गोलीबारी की।
पारस अस्पताल में हुई गोलीबारी की घटना पर पटना सेंट्रल रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने बताया, “बक्सर जिले का निवासी अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था। उसी दौरान प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों ने उस पर फायरिंग कर दी। उसे कई गोलियां मारी गईं।”
उन्होंने आगे कहा, “हमले में शामिल आरोपियों की पहचान के लिए बक्सर पुलिस की मदद ली जा रही है। साथ ही, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस वारदात में पुलिस के सुरक्षा गार्डों की भी भूमिका रही हो। हम इस पूरे मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।”
चंदन था बक्सर का कुख्यात अपराधी, गैंगवार में हुई हत्या: SSP कार्तिकेय शर्मा
पटना के पारस अस्पताल में हुई गोलीबारी और चंदन मिश्रा की मौत पर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मृतक चंदन बक्सर जिले का कुख्यात अपराधी था। उस पर दर्जनों हत्या के मामले दर्ज हैं और वह ‘शेरो गैंग’ का सरगना था।
एसएसपी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह मामला गैंगवार का प्रतीत हो रहा है। घटना में चंदन को गोली मारी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध चेहरों की पहचान हुई है, जिन्हें बक्सर पुलिस के साथ मिलकर वेरीफाई किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि वारदात प्रतिद्वंद्वी गिरोह द्वारा रची गई है।”