Delhi Election 2025 Live: आप का घोषणा पत्र जारी, केजरीवाल ने दिल्ली को दी ये 15 गारंटी

Vikash Kumar
Vikash Kumar
Vikash Kumar is an Expert of Indian Politics, Sports & Stock Market with News Rival

Published:

Delhi Vidhan Sabha Chunav, AAP Manifesto Live Updates: दिल्ली में चुनावी माहौल है। राजनीतिक पार्टियां दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। दिल्लीवालों के लिए राजनीतिक पार्टियां घोषणा पत्र जारी कर रही है तो वहीं बड़े-बड़े नेता और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री तक चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

AAP Manifesto Live Updates: दिल्ली के लिए आप ने जारी किया घोषणा पत्र

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। दिल्ली वालों के लिए 15 गारंटी जारी की है।

रोजगार की गारंटी दी।
महिलाओं को 2100 रुपये महीना
बुजुर्गों को मुफ्त इलाज
पानी का गलत बिल नहीं आएगा
पुजारी ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार
गरीबों को नए राशन कार्ड बनवाने की सुविधा
छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी की छूट
ऑटो-टैक्सी वालों की बेटियों की शादी में मदद
किराएदारों को फ्री बिजली-पानी का फायदा मिलेगा

दिल्ली को केजरीवाल की 15 गारंटी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये “केजरीवाल की गारंटी” हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दिल्ली के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए पार्टी की 15 गारंटियों का ऐलान किया। इसमें रोजगार, महिला सम्मान, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, मुफ्त पानी की गारंटी का वादा किया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र फर्जी है। दिल्ली में सरकार बनने पर लोगों के लाखों के पानी के बिल माफ किए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि 2020 साल में यमुना साफ करने, दिल्ली की सड़कों को यूरोपियन स्टैंडर्ड की तरह बनाने और पानी की सप्लाई की वादा किया था।

केजरीवाल ने कहा कि हमे ये 3 काम नहीं कर पाए। आज कबूल कर रहा हूं कि पिछले 5 साल में ये वादे पूरे नहीं कर पाए। ढाई साल कोरोना चला, इसके बाद उन्होंने जेल-जेल का खेल खेला। मेरी सारी टीम बिखर गई।

उन्होंने कहा कि अब हम सारे जेल से बाहर आ गए। ये मेरा सपना है कि दिल्ली में तीनों काम होते देखना चाहता हूं। अगले 5 साल में तीनों काम हम पूरे करेंगे। हमारे पास फंड भी है और इसके लिए प्लान भी है।

AAP की गारंटियां

1. रोजगार की गारंटी

केजरीवाल ने कहा कि किस्मत से हमारे पास पढ़ी लिखी टीम है, उनकी तरह अनपढ़ नहीं है। रोजगार दिल्ली के हर बच्चे को मिले। इसकी प्लानिंग कर रहे हैं। हर महिला को 2100 रुपए हर महीने मिलेंगे।

2. इलाज की गांरटी

केजरीवाल ने कहा कि संजीवनी योजना के तहत बुजुर्गों के इलाज का खर्च दिल्ली सरकार देगी।

3. पानी की गारंटी

केजरीवाल ने कहा कि पानी के गलत बिल आने की शिकायत थी। पहले पानी का बिल जीरो था। षडयंत्र करके जेल भेज दिया फिर न जाने का साजिश की तो लोगों के कई-कई हजार बिल आए थे। जिनके बिल गलत आए हैं, उन्हें बिल भरने की जरूरत नहीं है। बिल माफ कर दिए जाएंगे।

4. सीवर की गारंटी

केजरीवाल ने कहा कि जब जेल में था तो कई जगह सीवर में सीमेंट डाल दिए, बोल्डर डाल दिए ताकि जनता मुझ से नाराज हो जाए। अब जहां-जहां सीवर लॉक हैं, ओवरफ्लो हैं, इन्हें सरकार बनने के 15 दिन की भीतर ठीक कर देंगे। साल डेढ़ साल के भीतर सीवर की लाइनें चेंज कर देंगे।

5. स्कॉलरशिप की गारंटी

केजरीवाल ने छात्रों को डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना के तहत स्कॉलरशिप की गारंटी दी है। इसके तहत विदेशों में पढ़ाई का खर्चा दिया जाएगा। छात्रों को फ्री बस की सुविधा होगी और दिल्ली मेट्रो में 50 फीसदी कंसेशन दिया जाएगा।

6. पुजारी-ग्रंथी हर हर महीने 18-18 हजार रुपए की गांरटी

दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को हर महीने 18-18 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे।

7. बिजली-पानी के जीरो बिल की गांरटी

केजरीवाल ने कहा कि बिजली-पानी के बिल जीरो कर दिए। कई किराएदारों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसा सिस्टम लाएंगे कि उन्हें भी फ्री बिजली-पानी का लाभ मिलेगा।

8. राशनकार्ड की गारंटी

दिल्ली में राशनकार्ड सेंटर खोले जाएंगे। गरीब यहां जाकर राशनकार्ड बनवा सकेंगे।

9. हेल्थ इंश्योरेंस की गांरटी

ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा वालों की बेटियों की शादी पर 1 लाख देंगे। बच्चों को कोचिंग देंगे, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इश्योरेंस परिवार के लिए कराया जाएगा।

Related articles

Recent articles

Language Switcher