दिल्ली के आनंद विहार में भीषण आग का कहर, झुग्गी में जिंदा जले 3 मजदूर, एक घायल

Mayank Singh
Mayank Singh
Team - News Rival

Published:

DELHI : दिल्ली के आनंद विहार में देर रात झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गई, जिसमें तीन मजदूर जिंदा जल गए, जबकि एक मजदूर किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। हादसा AGCR एन्क्लेव में गार्ग नर्सिंग होम और कड़कड़डूमा कोर्ट के पास हुआ। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक तीन मजदूरों की जान जा चुकी थी।

झुग्गी में सो रहे थे मजदूर, बाहर निकलने का नहीं मिला मौका

मृतकों की पहचान जग्गी कुमार (34), श्याम सिंह (36) और जितेंद्र कुमार (35) के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के निवासी थे। सभी मजदूर IGL कंपनी में काम करते थे और एक अस्थायी तंबू में रह रहे थे। हादसे में घायल हुए नितिन सिंह ने बताया कि जब आग लगी, तो चारों मजदूरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन तंबू का ताला अंदर से नहीं खुल सका। वह किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन बाकी तीनों आग में फंस गए और जिंदा जल गए।

फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगे 30 मिनट, कारणों की जांच जारी

दमकल कर्मियों को रात 2:42 बजे आग की सूचना मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही हादसे के पीछे की असली वजह सामने आ जाएगी।

Related articles

Recent articles

Language Switcher