औरैया में गौ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई, सरगना समेत 16 गिरफ्तार

Published:

UP News: औरैया में अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इस कार्रवाई को 48 गौवंशो को मुक्त कराया है.

उत्तर प्रदेश के औरैया में गौ तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16 गिरफ्तार

औरैया ज़िले में पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। बिधूना कोतवाली और एरवा कटरा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग स्थानों से कुल 16 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 48 गौवंश को मुक्त कर सुरक्षित गौशाला भेजा गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर की रात बिधूना कोतवाली क्षेत्र में एक बंद कंटेनर अचानक पलट गया। कंटेनर से कई गौवंश बरामद हुए, जिनमें से 14 की मौत हो गई और कई घायल पाए गए। इस घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को पकड़ लिया।

मुठभेड़ में गौ तस्करी गिरोह का सरगना घायल होकर गिरफ्तार

औरैया पुलिस की सख्त कार्रवाई के दौरान गौ तस्करी गिरोह का सरगना रघुवीर बंजारा, निवासी राजस्थान, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ के दौरान रघुवीर के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं, एरवा कटरा पुलिस ने बरौनाखुर्द–कल्याणपुर मार्ग पर दबिश देकर राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले के रहने वाले छह अन्य गौ तस्करों — अर्जुन, कल्लू, मुकेश, जाड़ी उर्फ नैनी, कल्लो और बच्चू — को गिरफ्तार किया है।

48 गौवंश को कराया गया मुक्त, पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 48 गौवंश को सुरक्षित मुक्त कराया है। बताया जा रहा है कि तस्कर सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश को इकट्ठा कर गाड़ियों के माध्यम से बाहर राज्यों में ले जाने की तैयारी में थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लोग गौवंश को अन्य राज्यों में बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमाते थे।

फिलहाल बिधूना और एरवा कटरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस पहले भी गौ तस्करों के खिलाफ कई बार सख्त अभियान चला चुकी है। औरैया में हुई यह ताज़ा कार्रवाई तस्करों के लिए साफ संदेश है कि अपराध करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related articles

Recent articles

Language Switcher