विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अवकाश (लीव) पर भेज दिया है। साइमा वाजेद WHO में दक्षिण-पूर्वी एशिया क्षेत्रीय निदेशक के पद पर कार्यरत थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच के लिए यह निर्णय लिया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक, साइमा वाजेद को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अवकाश पर भेज दिया है। ये आरोप बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा लगाए गए हैं।
ANI को दिए गए जवाब में WHO ने कहा:
“WHO की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद फिलहाल अवकाश पर हैं।”
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान डॉ. कैथरीना बूमे को कार्यवाहक प्रभारी (Officer-in-Charge) के रूप में नियुक्त किया गया है। संगठन ने कहा,
“इस अवधि में डॉ. कैथरीना बूमे कार्यवाहक प्रभारी के रूप में सेवा दे रही हैं।”
जब साइमा वाजेद को अवकाश पर भेजे जाने के कारण के बारे में और जानकारी मांगी गई, तो WHO ने कहा,
“इस समय हमारे पास इस पर कोई और टिप्पणी नहीं है।”
WHO की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट में कहा:
“हम विश्व स्वास्थ्य संगठन के उस फैसले का स्वागत करते हैं, जिसमें साइमा वाजेद को गंभीर आरोपों—जैसे धोखाधड़ी, जालसाजी और अधिकार के दुरुपयोग—की जांच के चलते अनिश्चितकालीन अवकाश पर भेजा गया है। हम इसे जवाबदेही की दिशा में एक अहम पहला कदम मानते हैं।”
उन्होंने आगे लिखा:
“हम दृढ़ता से मानते हैं कि इस मामले का स्थायी समाधान आवश्यक है—एक ऐसा समाधान जो मिस वाजेद को उनके पद से हटाए, उनके सभी विशेषाधिकारों को रद्द करे और इस प्रतिष्ठित पद की गरिमा के साथ-साथ पूरे संयुक्त राष्ट्र तंत्र की विश्वसनीयता को बहाल करे।”