Dilip Jaiswal: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के दिल में बिहार को लेकर क्या है. यह आज जाहिर हो गया. सच्चाई सामने आ गई. बिहार का अपमान है.
केरल कांग्रेस के एक एक्स (Twitter) पोस्ट को लेकर बिहार की राजनीति में तूफ़ान मचा हुआ है। जीएसटी सुधारों के तहत बीड़ी पर टैक्स में कटौती के फैसले पर पार्टी ने एक्स पर एक विवादित ट्वीट किया। इसमें बीड़ी की तुलना बिहार से की गई और एक चार्ट के साथ लिखा गया – “बीड़ी और बिहार दोनों ‘B’ से शुरू होते हैं, अब इन्हें पाप नहीं माना जा सकता।”
जैसे ही यह पोस्ट सामने आया, सियासी हलचल तेज हो गई। बढ़ते विवाद को देखते हुए केरल कांग्रेस ने ट्वीट को हटा दिया।
‘अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’
बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस के दिल में बिहार और बिहारियों के प्रति क्या सोच है, यह आज स्पष्ट हो गया। यह बिहार का और बिहारवासियों का सीधा अपमान है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल गांधी को इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इससे ज्यादा शर्मनाक और कुछ हो ही नहीं सकता। यह लोकतंत्र का मजाक बनाने जैसा है।”
मृत्युंजय तिवारी का बीजेपी पर पलटवार
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि विवादित पोस्ट को केरल कांग्रेस पहले ही डिलीट कर चुकी है। उन्होंने कहा, “B से बिहार, बुद्ध और बुद्धिजीवी होता है—यही बिहार की असली पहचान है। बीजेपी कल पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई टिप्पणी को लेकर बिहार बंद का आह्वान कर रही थी, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रहा। इसी बेचैनी में बीजेपी अब नए मुद्दे खोज रही है। उस मंच पर न तो राहुल गांधी थे और न ही तेजस्वी यादव। गुजरात और महाराष्ट्र में जब बिहारियों पर हमले होते हैं तो बिहार बीजेपी चुप रहती है, लेकिन आज केरल कांग्रेस के ट्वीट पर सवाल उठा रही है।”
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले बिहार में SIR के खिलाफ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा चल रही थी। दरभंगा की सभा में पीएम मोदी और उनकी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर विवाद थमा भी नहीं था कि अब कांग्रेस केरल यूनिट के ट्वीट ने एक और नया मुद्दा एनडीए को थमा दिया। चुनावी वर्ष में एनडीए इस बहाने महागठबंधन पर हमले तेज करने की कोशिश कर रहा है।