अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टक्कर: प्लेन में 64 लोग सवार थे

Vikash Kumar
Vikash Kumar
Vikash Kumar is an Expert of Indian Politics, Sports & Stock Market with News Rival

Published:

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार (ईएसटी) रात लगभग नौ बजे उस समय हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी।

 3 सैनिकों को ले जा रहा था ब्लैक हॉक

अमेरिकन एयरलाइंस, जिसकी क्षेत्रीय सहायक कंपनी पीएसए एयरलाइंस ने बॉम्बार्डियर सीआरजे-700 का संचालन किया ने पुष्टि की कि विमान में 64 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। अमेरिकी सेना ने बताया कि टक्कर के समय हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग फ्लाइट में लगा हुआ था। ब्लैक हॉक तीन सैनिकों को ले जा रहा था।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात को एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 19 शव बरामद कर लिए गए हैं।

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे।

अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था। कंपनी ने रात 9 बजे के बाद इस हादसे की पुष्टि की। अधिकारियों के मुताबिक रात 8:50 बजे रीगन नेशनल एयरपोर्ट (डीसीए) के पास विमान हादसे की कई कॉल आईं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई इस भयावह दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। उन्होंने हादसे में मारे गए यात्रियों को लेकर कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। इस बीच अमेरिकी गृह मंत्री ने कहा कि दुर्घटना के बाद राहत एवं बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल कर रहा है। इस हादसे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि प्लेन एक तय रूटीन पर रनवे की तरफ बढ़ रहा था। लेकिन अचानक से हेलीकॉप्टर सीधे प्लेन की ओर जाने लगा। आसमान साफ था, प्लेन की लाइट्स भी ऑन थी। हेलीकॉप्टर ने अपने सामने प्लेन को देखकर रास्ता क्यों नहीं बदला? इस हादसे को रोका जा सकता था.

कैसे हुआ हादसा?
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने बताया कि टक्कर पूर्वी मानक समयानुसार (ईएसटी) रात लगभग नौ बजे उस समय हुई, जब कंसास के विचिटा से उड़ान भरने वाला एक क्षेत्रीय विमान हवाई अड्डे के रनवे पर पहुंचते समय एक सैन्य ‘ब्लैकहॉक’ हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण उड़ान भरी थी। विमान के रेडियो ट्रांसपोंडर से मिले डेटा के मुताबिक, ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ की उड़ान संख्या 5342 लगभग 400 फुट की ऊंचाई से करीब 140 मील प्रति घंटे की गति से हवाई अड्डे की ओर आ रही थी, तभी पोटोमैक नदी के ऊपर इसकी ऊंचाई तेजी से कम हो गई।

Related articles

Recent articles

Language Switcher