बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा बयान, ‘पार्टी से ही कोई बने डिप्टी CM’

Published:

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिना परिस्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा, “मुझे किसी पद की लालसा नहीं है.”

Chirag Paswan News: 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज है. एनडीए में सीएम पद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए फिक्स है तो महागठबंधन में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए इच्छा तो नहीं जताई है लेकिन वे यह जरूर चाहते हैं कि उनकी पार्टी (एलजेपी रामविलास) से ही कोई डिप्टी सीएम बने.

‘नीतीश कुमार के पास बिहार को आगे ले जाने का अनुभव

चिराग पासवान एक टीवी चैनल से बात कर रहे थे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि बिना परिस्थिति में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार के पास ही बिहार को आगे ले जाने का अनुभव है. ऐसे में गठबंधन में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चर्चा हो यह संभव ही नहीं है. 

‘मुझे किसी पद की लालसा नहीं, डिप्टी सीएम एक गंभीर पद’

अगर एनडीए की सरकार बनती है तो क्या आप डिप्टी सीएम बनेंगे? इस सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, “मुझे किसी पद की लालसा नहीं है. डिप्टी सीएम एक गंभीर पद है.” हालांकि इस पद के लिए चिराग पासवान ने इच्छा जताते हुए यह कहा, “मैं जरूर चाहूंगा कि मेरी पार्टी का कार्यकर्ता जो बिहार में दिन-रात जमीनी स्तर पर मेहनत कर रहा है वो इस पद को सुशोभित करे.”

बीजेपी ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि चिराग पासवान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि विधानसभा का चुनाव सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. साथ ही उनका यह भी कहना बड़ा मायने रखता है कि वे डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं. जाहिर है कि एनडीए की मजबूती उनका एकमात्र लक्ष्य है. इसलिए महागठबंधन में शामिल नेताओं की बेचैन आत्मा सीएम के अस्वस्थ होने का राग अलाप रहे हैं.

Related articles

Recent articles

Language Switcher