मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पार्टी से जुड़े जिलों के नेताओं को मिलने के लिए बुलाया है. माना जा रहा है कि इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी बातचीत होगी.
Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है और मुख्यमंत्री भी लग रहा है एक्शन में आ गए हैं. एक तरफ वे विकास के काम पर ध्यान दे रहे हैं तो दूसरी ओर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी कर रहे हैं. गुरुवार (03 जुलाई, 2025) की सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राज भवन भी पहुंचे. उन्होंने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल आरिफ अहमद खान के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई. माना जा रहा है कि राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल से मुलाकात की है. नीतीश कुमार कई दिनों के बाद राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे नीतीश
उधर नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने आज (गुरुवार) पार्टी से जुड़े जिलों के नेताओं को मिलने के लिए आवास बुलाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आज इन नेताओं की अहम बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी बातचीत होगी.
अलग-अलग जिलों से पहुंचे नेता-कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के लिए गुरुवार की सुबह काफी संख्या में अलग-अलग जिलों से नेता-कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के कई पदाधिकारियों को भी बुलाया है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ-साथ पार्टी के प्रवक्ता और प्रदेश महासचिव भी शामिल हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन सभी पार्टी के नेताओं से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री संग बैठक करने वाले नेताओं ने मीडिया से बताया कि उन्हें नीतीश कुमार ने बुलाया है. निश्चित तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनके साथ चर्चा होगी.