Bihar Crime: लगातार हो रही हत्या पर बिहार में मचा सियासी बवाल, जानें क्या कहते हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष

Published:

Nitish Government: बिहार में अपराध चुनाव में बड़ा मुद्दा बन सकता है. तेजस्वी यादव हर रोज अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर रहे हैं, तो सत्ता पक्ष का रटा रटाया जवाब है कि कार्रवाई हो रही है.

बिहार में बढ़ता अपराध, 10 दिनों में 22 से अधिक हत्याएं, सियासी घमासान तेज

बिहार में अपराध का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है, जिससे आम जनता के बीच डर और असुरक्षा का माहौल बनता जा रहा है। राजधानी पटना से लेकर राज्य के अन्य जिलों तक हालात चिंताजनक हैं। पिछले 10 दिनों में 22 से अधिक हत्याओं के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि कुछ घटनाएं रिपोर्ट नहीं हुई हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वास्तविक संख्या इससे भी अधिक हो सकती है।

लगातार हो रही इन हत्याओं को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं और इसके चलते राज्य की सियासत पूरी तरह गर्मा चुकी है

बिहार में बढ़ते अपराध चुनाव में बन सकते हैं बड़ा मुद्दा

बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाएं अब धीरे-धीरे राजनीतिक बहस का केंद्र बनती जा रही हैं। यह आशंका जताई जा रही है कि आने वाले विधानसभा या लोकसभा चुनावों में यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार राज्य में हो रही हत्याओं और अन्य गंभीर अपराधों पर सवाल उठा रहे हैं। वह लगभग हर दिन एक अपराध बुलेटिन जारी कर रहे हैं। वहीं, सत्तारूढ़ पक्ष का कहना है कि मामले में “कार्यवाही की जा रही है”, जो विपक्ष के अनुसार, रटा-रटाया जवाब बन गया है।

तेजस्वी यादव ने कई बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि “वह अब राज्य को संभालने में सक्षम नहीं हैं, अधिकारी ही सरकार चला रहे हैं।”

कांग्रेस पार्टी भी इस मुद्दे को लेकर हमलावर है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिदिन हत्या के आंकड़े साझा कर रही है।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, “जब राजधानी पटना में ही बड़े-बड़े व्यवसायियों की हत्या हो रही है, तो बिहार के अन्य जिलों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। राज्य में हर दिन 2-3 या उससे ज्यादा हत्याएं हो रही हैं।

उन्होंने कहा कि यह लोग जंगल राज की बात करते थे अब वह खुद बताएं कि अभी कौन सा राज चल रहा है. ऐसा कोई दिन नहीं है जो किसी ना किसी के घर में मातम पसरा हो. बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और इस चुनाव में इस चीत्कार का करारा जवाब देगी. 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह बात सही है कि पटना या कई जगहों पर हत्या हो रही है, लेकिन जो भी हत्या हो रही है वह प्लानिंग हत्या है. पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई भी कर रही है. गोपाल खेमका की हत्या हुई तो चंद दिनों में ही मामला उजागर हो गया. शूटर से लेकर साजिशकर्ता तक गिरफ्तार हो गए. एक अपराधी का इनकाउंटर करके मार गिराया गया.

बीजेपी प्रवक्ता का जवाब – “पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही है, विपक्ष भ्रम फैला रहा”

बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष के हमलों पर बीजेपी प्रवक्ता ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पटना ही नहीं, बल्कि जहां भी कोई हत्या या अपराध की घटना होती है, वहां पुलिस कुछ ही घंटों में जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है।

बीजेपी प्रवक्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्हें अपने शासनकाल को भी देखना चाहिए, जब अपराध चरम पर था और कई बार अपराधियों का संबंध सीधे मुख्यमंत्री आवास से जुड़ा होता था। वे अब भी भ्रम में जी रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है और वह पुराने दिन दोबारा नहीं लौटने देगी। आने वाले चुनाव में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी।”

Related articles

Recent articles

Language Switcher