UP TET Exam 2026: उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टीईटी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है.अब सरकार ने निर्देश दिया है कि उस दिन कोई और परीक्षा न हो.
UPTET 2026: परीक्षा तिथियों पर यूपी सरकार का बड़ा निर्देश, अन्य परीक्षाएं स्थगित रहेंगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2026) को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शासन की ओर से साफ कर दिया गया है कि परीक्षा के दिनों में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। यह निर्देश आगामी 29 और 30 जनवरी 2026 को होने वाली परीक्षाओं के लिए लागू रहेगा।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज ने हाल ही में UPTET सहित तीन प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित की थीं। UPTET का आयोजन 29 और 30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के बाद यह पहली परीक्षा होगी। इसी क्रम में शासन ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि निर्धारित तिथियों पर कॉलेजों में कोई अन्य परीक्षा न कराई जाए।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का बयान
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए परिषदों और विभागों को आपसी समन्वय बनाकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।
जारी आदेश के अनुसार, प्रवक्ता पद की लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित है।
29-30 जनवरी 2026 को छात्रों के लिए अवकाश घोषित
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 29 और 30 जनवरी 2026 को प्रदेश के सभी विद्यालयों और संस्थानों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा। इसमें माध्यमिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सहित अन्य शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं।
इसके साथ ही विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन तिथियों पर परिषद की ओर से कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। यह व्यवस्था विशेष रूप से UPTET 2026 परीक्षा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है।
दो साल के भीतर शिक्षकों को पास करनी होगी TET परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
सर्वोच्च न्यायालय ने 1 सितंबर 2025 को एक अहम फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के लिए अगले दो वर्ष के भीतर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास करना अनिवार्य होगा। कोर्ट ने यह भी कहा कि निर्धारित समय सीमा में परीक्षा पास न करने वाले शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। साथ ही, प्रोन्नति पाने के लिए भी TET पास करना जरूरी होगा।
हालांकि, जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच वर्ष से कम बची है, उन्हें इस नियम से छूट दी गई है। लेकिन अगर वे पदोन्नति चाहते हैं, तो उन्हें भी TET परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।