दिशा सालियन मौत मामले को लेकर उनके पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इसकी जांच CBI से कराने की भी मांग की थी. उन्होंने आदित्य ठाकरे पर भी आरोप लगाए थे.
Disha Salian Case Latest News: महाराष्ट्र सरकार के वकिलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में साफ कर दिया कि दिशा सालियान की मौत के मामले में कोई संदेहजनक जानकारी नहीं है. ये मामले आत्महत्या का है. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की 9 जून, 2020 को मालाड की एक इमारत की 12वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी.
दिशा सालियन के पिता ने इस बाबत बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच मुंबई पुलिस की SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) अथवा CBI से कराने की मांग की. अब महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि दिशा सालियन (28) की मौत में किसी भी तरह के संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. साथ ही आदित्य ठाकरे भी निर्दोष हैं.
राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई- दिशा सालियान के पिता
दिशा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ बर्बरतापूर्ण रेप के बाद हत्या की गई और इसे राजनीतिक रूप से दबाने की कोशिश की गई. रेप और हत्या में आदित्य ठाकरे का भी रोल है, इसलिए उनके भी खिलाफ FIR दर्ज की जाए.
राज्य सरकार की ओर से मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र नागरकर ने जवाब दाखिल किया. उन्होंने कहा कि याचिका में लगाए गए आरोप आधारहीन और निराधार हैं. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दिशा सालियान की रहस्यमयी मौत का मामला हाई-प्रोफाइल और विवादास्पद है. इस मामले को 2022 में महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया गया था. शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक भरत गोगावले और बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान की मौत का मुद्दा उठाकर जांच की मांग की थी. इस पर सदन में विधायकों का खूब हंगामा हुआ था.
इस मामले में नितेश राणे ने आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराए जाने तक की बात कही थी. दरअसल, दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं. उन्होंने वरुण शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, भारती सिंह जैसे कई मशहूर कलाकारों के साथ काम किया. वह टीवी अभिनेता रोहन राय को डेट कर रही थीं और मौत से कुछ महीने पहले उनकी सगाई भी हुई थी.
8 जून 2020, ही वह तारीख है, जब दिशा सालियान की कथित तौर पर मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई. उनकी मौत के कुछ दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला भी सामने आया. ऐसे में दोनों मामलों को जोड़कर देखा गया.मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को आत्महत्या करार दिया था. पुलिस का कहना था कि वह कई कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं, जिसके चलते खुदकुशी कर ली.