UP News: सीएम योगी ने यूपी की चार रणजी टीमें बनाने की मांग की है जिस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि इसका क्रिकेट से कोई मतलब नहीं है वो सिर्फ प्रचार चाहते हैं.
रणजी टीमों को लेकर अखिलेश का योगी पर वार: कहा- क्रिकेट नहीं, आत्मप्रचार की चिंता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीसीसीआई से राज्य की चार रणजी टीमें बनाने की मांग की है। इस पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम पर तंज कसते हुए इसे आत्मप्रचार की कोशिश करार दिया।
अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा,
“सरकार, संगठन, परिषद और वाहिनी की चार टीमों की गुटबाज़ी में बंटे लोग अब यूपी की रणजी ट्रॉफी में भी चार टीमों की मांग कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि चार टीमों के बहाने कुछ लोग मैच देखने आएंगे और जब वो ‘हमारे बनाए स्टेडियम’ में जाएंगे, तो सौ-पचास दर्शक जुट ही जाएंगे। योगी जी को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें बस आत्मप्रचार की चिंता है।”
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की चार रणजी टीमों की मांग को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। अखिलेश ने न सिर्फ इस मांग को आत्मप्रचार से जोड़ा, बल्कि भाजपा के अंदरूनी खींचतान पर भी तंज कसा। वह अक्सर दिल्ली और लखनऊ के बीच टकराव के दावे करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को भी परिषद (ABVP) और वाहिनी (हिंदू युवा वाहिनी) के बीच की लड़ाई का नतीजा बताया था।
वहीं दूसरी ओर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या के आधार पर बीसीसीआई से उत्तर प्रदेश की चार रणजी टीमें बनाए जाने की मांग रखी है। उनका कहना है कि ऐसा होने से युवाओं को और अवसर मिलेंगे और राज्य से और अधिक इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह मांग बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में की। उन्होंने कहा कि जैसे मुंबई और गुजरात जैसे राज्यों की एक से अधिक टीमें हैं, वैसे ही उत्तर प्रदेश को भी अतिरिक्त टीमों की आवश्यकता है। योगी ने जोर देकर कहा कि राज्य सरकार खेलों के विस्तार और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देने की दिशा में लगातार काम कर रही है।