PM Modi In Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे PM Modi, संगम में लगाई आस्था की डुबकी; रुद्राक्ष जपते आए नजर

Vikash Kumar
Vikash Kumar
Vikash Kumar is an Expert of Indian Politics, Sports & Stock Market with News Rival

Published:

Maha Kumbh 2025 Live :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जेटी पर खड़े होकर पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया, आचमन के बाद डुबकी लगाई।  वर्ष 2019 के कुंभ के शुरू और बाद में भी आए थे

महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई। संगम में स्नान ध्यान और पूजा आरती के बाद प्रधानमंत्री विशेष मोटर बोट से मेला क्षेत्र से निकल गए हैं। पीएम के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। 

संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। इसके बाद करीब 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से महाकुंभ नगर के अरैल स्थित डीपीएस हैलीपैड पहुंचे। करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

त्रिवेणी में स्नान के बाद प्रधानमंत्री ने गंगा पूजा कर देश की कुशलता की कामना की। वह त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद देश के करोड़ों सनातनियों की आस्था के केंद्र 13 अखाड़ों के आचार्य महामंडलेश्वरों सहित कुल 26 संतों के साथ गंगा पूजन करेंगे।  फिर वह दिल्ली लौट जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीआईपी लोगों के लिए बने अरैल घाट पर गंगा जी में डुबकी लगाई। इस दौरान वह भगवा कुर्ता पहने नजर आए। उन्‍होंने डुबकी लगाने के बाद काफी देर तक सूर्य को अर्घ्‍य किया। भगवा कुर्ते के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गले में मोटा रुद्राक्ष धारण किया था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवा कुर्ते के ऊपर नीला गमछा भी पहना रखा है। गंगा में डुबकी लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र ने सिर पर हिमाचली टोपी धारण की। इसके बाद लोटे में गंगा जल लेकर सूर्य को अर्पित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोटे में दूध लेकर गंगा जल में प्रवाहित कर दिया। वह काफी देर तक पूजा-अर्चना करते रहे। अंत में प्रधानमंत्री ने हाथ में गंगा जल लेकर काफी देर तक मंत्रों का जाप किया। इस दौरान उनके साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे।

Related articles

Recent articles

Language Switcher