Deepseek AI के बाद भारत जल्द ही अपना एआई मॉडल डेवलप करने जा रहा है जल्द ही अपना AI मॉडल लॉन्च करेगा। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एलान किया अगले दस महीने में स्वदेशी एआई मॉडल लॉन्च हो जाएगा। इसके लिए 10 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। भारत का एआई मॉडल अमेरिका और चीन के एआई मॉडल को चुनौती देगा। उन्होंने बताया कि अभी सरकारी कम्प्यूटिंग फैसेलिटी में 18693 ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) उपलब्ध हैं।
अमेरिका और चीन के बाद अब भारत जल्द अपना एआई मॉडल लॉन्च करने जा रहा है। आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज इसका एलान किया है। भारत के स्वदेशी जेनरेटिव एआई मॉडल के अगले 10 महीनों में उपलब्ध होने की उम्मीद है। यह एआई मॉडल ChatGPT, Gemini और DeepSeek जैसे पॉपुलर एआई मॉडल को चुनौती देगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसके लिए 10 कंपनियों को शॉर्टलिस्ट किया है।
मिशन की शुरुआत से AI की सेफ्टी पर फोकस होगा. सेफ्टी कंसर्न को डेवलेपमेंट के साथ जारी रखा जाएगा. टेक्नो लीगल अप्रोच से डाटा प्रोटेक्शन सुनिश्चित किया जाएगा. जियो प्लेटफॉर्म्स, टाटा कम्युनिकेशंस AI कंप्यूट कैपिसिटी देंगी. योट्टा, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज भी AI कंप्यूट कैपिसिटी देंगी.
अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि DeepSeek AI को 2,000GPU से ट्रेन किया गया, ChatGPT को 25,000 GPU से ट्रेन किया गया और हमारे पास 15,000 हाई एंड GPUs हैं.सरकार ने 18,000 GPUs वाला कंप्यूट फैसिलिटी तैयार किया गया है.इसे स्टार्टअप्स, रिसर्चर्स और डेवेलपर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध करा दिया जाएगा.
क्यों इतने इंपॉर्टेंट हैं GPUs?
किसी भी लैंग्वेज मॉडल को ट्रेन करने में हाई एंड GPUs की जरूरत होती है. GPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग युनिट को लार्ज लैंग्वेज मॉडल ट्रेन करने के लिए यूज़ किया जाता है. ये बेसिकली ग्राफिक्स कार्ड्स ही होते हैं, लेकिन ये AI के लिए ख़ासतौर पर डिज़ाइन किए गए होते हैं. हालांकि नॉर्मल GPU से भी ये काम हो सकता है,लेकिन इतना फास्ट और इफिशिएंट नहीं होते हैं.
AI मॉडल को ट्रेनिंग देने लिए एडवांस और हाई प्रफॉर्मेंस ओरिएंटेड GPU वाले कम्प्यूटर्स की जरूरत होती है। इसकी मदद से ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल को ट्रेन किया जाता है। सरकार एआई के लिए देश में एडवांस लैब तैयार करने पर जो दे रही है। ताकि एआई में अमेरिका और चीन के दबदबे को चुनौती दी जा सके। बता दें कि कुछ दिनों पहले हीन चीन की स्टार्टअप कंपनी ने DeepSeek नाम का एआई मॉडल लॉन्च कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं