उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर राजस्थान कांग्रेस का हमला, डोटासरा बोले- “इसमें कई परतें हैं”

Published:

Jagdeep Dhankhar News: राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जगदीप धनखड़ ने अपने इस्तीफे में दर्द जाहिर किया है. ये इस्तीफा आने वाले समय में कई परतें खोलेगा.

डोटासरा ने उठाए उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल, बताया हैरान करने वाला कदम

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक दिए गए इस्तीफे को चौंकाने वाला करार देते हुए गंभीर सवाल उठाए हैं। डोटासरा ने कहा, “धनखड़ जी का इस्तीफा हमारे लिए हैरानी भरा है। यह मानना मुश्किल है कि उन्होंने सिर्फ स्वास्थ्य कारणों से पद छोड़ा हो।”

उन्होंने आगे कहा, “धनखड़ पूरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही चलाते रहे, फिर 23 तारीख को उनका जयपुर दौरा भी तय था। ऐसे में उनका अचानक इस्तीफा देना यह इशारा करता है कि मामला कुछ और हो सकता है। हाल के दिनों में उन्होंने अपने विचार खुलकर रखने शुरू किए थे, चाहे वो मीडिया हो या सार्वजनिक मंच। शायद यही बात बीजेपी नेतृत्व को अखर गई हो।”

‘धनखड़ की बात बीजेपी को लगी चुभन’, डोटासरा ने इस्तीफे को बताया असहमति की सज़ा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जब धनखड़ जी ने कहा था कि विपक्ष दुश्मन नहीं होता, उसका सम्मान होना चाहिए — वह बात उनके दिल से निकली थी।”

उन्होंने आगे कहा, “धनखड़ ने लोकतंत्र और संविधान की भावना के अनुरूप विपक्ष को सम्मान देने की बात कही थी। संभवतः यही बात कुछ लोगों को चुभ गई। ऐसा प्रतीत होता है कि उनका इस्तीफा उसी बेचैनी और असहमति का नतीजा है, जो उन्होंने हाल के दिनों में व्यक्त की थी।”

‘यूज एंड थ्रो की राजनीति कर रही बीजेपी’

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “बीजेपी अब ‘यूज एंड थ्रो’ की राजनीति कर रही है, खासकर किसानों और किसान परिवारों से जुड़े लोगों के साथ।”

उन्होंने कहा, “जो भी व्यक्ति अपना विवेक इस्तेमाल करता है और संविधान की बात करता है, उसे पार्टी से किनारे कर दिया जाता है। यह एक खतरनाक ट्रेंड है, जो हमारे लोकतंत्र के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।”

धनखड़ का इस्तीफा सिर्फ औपचारिकता नहीं, कई परतें खोलेगा’ — डोटासरा का BJP पर तीखा हमला

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, “धनखड़ जी ने अपने इस्तीफे में पीड़ा जाहिर की है, लेकिन यह केवल एम्स का मेडिकल बुलेटिन नहीं है। यह इस्तीफा आने वाले समय में कई परतों को उजागर करेगा।”

डोटासरा ने आगे कहा, “बीजेपी में अगर कोई नेता विपक्ष को सम्मान देता है या अपने मन की बात करता है, तो उसका अंजाम यही होता है। यह नई बीजेपी देश के लिए भयावह बन चुकी है। अब वक्त आ गया है कि हम सभी मिलकर सोचें कि देश किस दिशा में जा रहा है।”

Related articles

Recent articles

Language Switcher