ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, इस देश में होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला

Published:

India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमें 20 जुलाई को एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान पहली बार आमने-सामने, 20 जुलाई को होगा बड़ा मुकाबला

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। यह महामुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा, जिसमें दोनों देशों के लिजेंडरी खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। यह भिड़ंत वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स टूर्नामेंट के तहत होगी।

टूर्नामेंट की शुरुआत आज, 18 जुलाई से हो रही है, जहां ओपनिंग मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला इंग्लैंड में, एजबेस्टन में होगी टक्कर

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन इंग्लैंड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस हाई-वोल्टेज मैच में दोनों देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।

इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे नामी सितारे खेलते नजर आएंगे। वहीं पाकिस्तान चैंपियंस की टीम में शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और वहाब रियाज जैसे अनुभवी खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज, 18 जुलाई से हो रही है, जहां ओपनिंग मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच होगा। कुल 6 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

गौरतलब है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का पहला सीजन भारत ने जीता था, जिसमें फाइनल मुकाबले में उसने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025: इंडिया चैंपियंस का पूरा शेड्यूल

इंडिया चैंपियंस टीम 20 जुलाई से अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम को लीग स्टेज में निम्नलिखित मुकाबले खेलने हैं:

  • 22 जुलाई – भारत vs साउथ अफ्रीका चैंपियंस
  • 26 जुलाई – भारत vs ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस
  • 27 जुलाई – भारत vs इंग्लैंड चैंपियंस
  • 29 जुलाई – भारत vs वेस्टइंडीज चैंपियंस

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स के लिए इंडिया चैंपियंस की टीम

इंडिया चैंपियंस (कप्तान – युवराज सिंह)
टीम में शामिल दिग्गज खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

युवराज सिंह(कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायूडु, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टूअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन, पवन नेगी.

Related articles

Recent articles

Language Switcher