दिल्ली के सराय काले खां में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने कुख्यात लुटेरे ललित उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया. फायरिंग के दौरान उसके पैर में गोली लगी. ललित ने पुलिस पर भी गोलियां चलाई.
Delhi Crime News: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सनलाइट कॉलोनी थाना की संयुक्त टीम ने मंगलवार (1 जुलाई) देर रात सराय काले खां इलाके में एक सनसनीखेज मुठभेड़ के बाद कुख्यात वांटेड लुटेरे ललित उर्फ नेपाली को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने खुद को घिरा पाकर पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिसमें ACP लाजपत नगर मिहिर सकारिया बाल-बाल बचे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली ललित के बाएं पैर में लगी, जिसके बाद उसे पुलिस ने दबोच लिया. उसके कब्जे से एक 32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 04 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई.
संगीन वारदातों की लंबी फेहरिस्त
एडिशनल DCP ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि, 32 साल के ललित उर्फ नेपाली दिल्ली और NCR में लूट, झपटमारी, फायरिंग और धमकी जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा है. उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. दो मामलों में अदालत ने उसे पहले ही भगोड़ा घोषित कर रखा था. उसे साकेत थाना इलाके में एक सशस्त्र लूट के मामले में 14 साल की सजा भी हो चुकी है.
आरोपी के खिलाफ दिल्ली के वसंत विहार, साकेत, हौज खास, निजामुद्दीन, फतेहपुर बेरी, अंबेडकर नगर, मैदानगढ़ी, एनएफ कॉलोनी, कालकाजी और यहां तक कि नोएडा सेक्टर-24 में भी चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट और झपटमारी के गंभीर मामले दर्ज हैं. जेल से छूटने के बाद वह फिर सक्रिय हो गया था.
DCP ने बताया कि, 1 जुलाई की रात पुलिस को सूचना मिली कि वांटेड बदमाश ललित, सराय काले खां के आसपास अपने ठिकाने बदलने की फिराक में है. सूचना मिलते ही ACP मिहिर सकारिया के नेतृत्व में STF और थाना सनलाइट कॉलोनी की संयुक्त टीम बनाई गई. रात करीब 1:55 बजे ललित मोटरसाइकिल से वेस्ट टू वंडर पार्क की तरफ जाता दिखा.
जिस पर पुलिस ने उसे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी, जिसकी एक गोली ACP सकारिया की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें आरोपी घायल हो गया.
लगातार ठिकाना बदला
मौके से पुलिस ने एक 32 बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और एक चोरी की बाइक, जो थाना सेक्टर-24, नोएडा से चोरी की गई थी, बरामद की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, वह सराय काले खां में लगातार ठिकाने बदलते हुए पुलिस की पकड़ से बच रहा था.