नई दिल्ली जुलाई से भारतीय रेलवे में टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव होने वाले हैं। कल से ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट वही मान्य होंगे जो आधार से वेरिफाई होंगे। अगर आपने अब तक अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं किया है तो यहां जानें सबसे आसान तरीका।
भारतीय रेलवे एक जुलाई से ऑनलाइन टिकट बुकिंग के नियम बदलने जा रहा है। ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट का आधार से लिंक होना जरूरी होगा। रेलवे का कहना है कि आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार से लिंक कर तत्काल टिकट में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने में मदद मिलेगी।
भारतीय रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के पोर्टल और ऐप पर इस नए नियम को लेकर जानकारी दी जा रही है। अगर आपने अब तक अपना अकाउंट वेरिफाई नहीं करवाया है, तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे रहे हैं।
क्या बदल रहा है नियम?
1 जुलाई 2025 से IRCTC पर तत्काल (Tatkal) टिकट बुकिंग के दौरान आपका अकाउंट आधार से लिंक होना और आधार संबंधित OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है ।
15 जुलाई से प्रत्येक तत्काल बुकिंग में OTP भी चाहिये होगा, जो आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।
बदलाव का उद्देश्य
इन नए नियमों से फर्जी बुकिंग, एजेंटों की कालाबाज़ारी और स्क्रिप्ट आधारित बॉट्स को रोकने की कोशिश की गई है। साथ ही जेनुइन यात्रियों को प्राथमिकता दिलाना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना भी इसका मुख्य मकसद है।
एजेंटों पर प्रतिबंध
टिकट बुकिंग विंडो खुलते ही – यानी सुबह 10 बजे (AC) एवं 11 बजे (Non-AC) से–कुल 30 मिनट तक एजेंट अपने ग्राहकों के लिए टिकट नहीं बुक कर सकेंगे। इससे आम यात्रियों को टिकट पाने का बेहतर मौका मिलेगा।
IRCTC अकाउंट को आधार से कैसे वेरिफाई करें?
- 1: सबसे पहले ऑफिशियल IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन कर लें।
- 2: अब आपको ‘My Account’ सक्शन में ‘Authenticate User’ सिलेक्ट करना है।
- 3: यहां आपको अपना आधार नंबर या फिर आधार Virtual ID भरकर ‘Verify Details’ पर क्लिक करना है।
- 4: आपके आधार लिंक मोबाइल पर आए ओटीपी को सब्मिट कर दें। ओटीपी सब्मिट करते ही आपका अकाउंट आधार से वेरिफाई हो जाएगा।
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें?
- 1: सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करें।
- 2: प्रोफाइल टैब पर आपको Link Aadhaar ऑप्शन पर टैप करना है।
- 3: अब आपको आधार डिटेल्स जैसे – नाम और आधार नंबर डालना है।
- 4: अब आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है। ओटीपी वेरिफाई होते ही आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
इसके बाद आपको आधार वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए Update टैब पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको आधार वेरिफिकेशन सेक्सेसफुल का पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा।
अगर आपने अब तक IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक या वेरिफाई नहीं किया है तो इसे आज ही कर लें। 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए यह जरूरी होगा। टिकट बुकिंग से पहले अगर आप अकाउंट लिंक या वेरिफाई करेंगे तो इससे टिकट समय से बुक नहीं कर पाएंगे।
इसके साथ ही अपने आधार में लेटेस्ट मोबाइल नंबर लिंक करें। आधार वेरिफिकेशन और लिंक के लिए ओटीपी इसी नंबर में आएगा। वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए हमेशा ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप का ही इस्तेमाल करें। इससे आप फर्जीवाड़े से दूर रहेंगे।