आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में, 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से हराकर दिल्ली की लगातार जीत की लय को तोड़ दिया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 205/5 रन बनाए। टीम की ओर से तिलक वर्मा ने 59 रन (33 गेंदों में), रयान रिकेल्टन ने 41 रन और सूर्यकुमार यादव ने 40 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। नमन धीर ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली के लिए कुलदीप यादव ने 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जब जैक फ्रेजर-मैकगर्क पहली गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ओवर में दो छक्के भी लगाए। नायर और अभिषेक पोरेल (33 रन) ने मिलकर 119 रनों की साझेदारी की। हालांकि, नायर के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई। मुंबई के स्पिनरों कर्ण शर्मा (3/36) और मिचेल सैंटनर (2/43) ने महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।
दिल्ली को अंतिम दो ओवरों में 23 रन की आवश्यकता थी, लेकिन 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने लगातार तीन रन आउट करके दिल्ली की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को पहली हार का सामना करना पड़ा।