जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कल रात खेले गए आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 9 विकेट से हरा कर एक यादगार जीत दर्ज की। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल की 75 रन की पारी सबसे अहम रही।
राजस्थान की पारी धीमी शुरुआत के बाद रफ्तार पकड़ने लगी, लेकिन RCB के गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में शानदार वापसी की और बड़ा स्कोर बनने से रोका।
जवाब में RCB की शुरुआत तूफानी रही। फिल सॉल्ट ने मात्र 33 गेंदों में 65 रन ठोक डाले, वहीं विराट कोहली ने अनुभव और क्लास दिखाते हुए 62 रनों की नाबाद पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल ने भी 40 रन बनाकर टीम को 17.3 ओवर में ही जीत दिला दी।
RCB की यह जीत न सिर्फ अंकतालिका में अहम है, बल्कि राजस्थान के खिलाफ उनकी लगातार हार का सिलसिला भी टूट गया। विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, “यह जीत हमारी टीम वर्क और रणनीति की जीत है।”