IPL 2025 का एक ऐतिहासिक मुकाबला बीती रात वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहाँ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 10 साल बाद उनके ही घर में हरा दिया। इस जीत के साथ RCB ने न सिर्फ दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए बल्कि वर्षों पुरानी हार की कड़वी याद को भी धो डाला।
विराट कोहली ने बेहतरीन कप्तानी करते हुए बल्ले से भी दम दिखाया और 67 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपनी तेज़ी और सटीकता से मुंबई की बल्लेबाज़ी को झकझोर दिया। उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही दो अहम विकेट झटके जिससे MI की रनचेज लड़खड़ा गई।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की रणनीति इस बार नाकाम रही। सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन RCB की फील्डिंग और बॉलिंग इतनी कड़ी रही कि कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल पाया।
इस जीत के साथ RCB की टीम पॉइंट्स टेबल में ऊपर आ गई है और अब उनका आत्मविश्वास नए स्तर पर पहुँच गया है। वहीं MI को अपनी रणनीति पर फिर से काम करने की जरूरत है।