60% से ज्यादा रिटर्न के लिए तैयार यह Rail Stock, बजट से पहले एक्सपर्ट ने खरीदने की दी सलाह

Published:

Best Rail Stocks to BUY: अगले हफ्ते बजट पेश किया जाएगा. एक्सपर्ट का मानना है कि रेल बजट 3 लाख करोड़ रुपए का रह सकता है. एक्सपर्ट ने Jupiter Wagons के लिए बड़ा टारगेट दिया है जो अपने हाई से 45% करेक्टेड है.

Rail Stocks to BUY: बजट का समय नजदीक आ गया है. अगले हफ्ते शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. यह बजट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि ग्रोथ की इंजन धीमी पड़ रही है. रुपया गिर रहा है. FII की बिकवाली हो रही है जिसके कारण शेयर बाजार का भी सेंटिमेंट कमजोर है. Q3 रिजल्ट्स भी उतने अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं. आनंद राठी सिक्योरिटी के मेहुल कोठारी ने बजट से पहले रेलवे स्टॉक Jupiter Wagons को निवेश के लिए चुना है.

Related articles

Recent articles

Language Switcher