तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्ग-87 (NH-87) के विस्तार को ₹1853 करोड़ की लागत से मंजूरी दी गई है। यह हाईवे न केवल पांच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ेगा, बल्कि मदुरै एयरपोर्ट और दो बड़े रेलवे स्टेशनों तक कनेक्टिविटी को भी मजबूत करेगा।
तमिलनाडु: केंद्र सरकार ने NH-87 के परमकुड़ी-रामनाथपुरम खंड पर चार लेन वाले हाईवे के निर्माण को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार, 1 जुलाई को तमिलनाडु के राष्ट्रीय राजमार्ग-87 (NH-87) के परमकुड़ी से रामनाथपुरम खंड तक चार लेन वाले हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है।
इस परियोजना की कुल लागत ₹1,853.16 करोड़ निर्धारित की गई है।
फिलहाल, मदुरै, परमकुड़ी, रामनाथपुरम, मंडपम, रामेश्वरम और धनुषकोडी के बीच की कनेक्टिविटी NH-87 और संबंधित राज्य राजमार्गों के दो लेन वाले हिस्सों पर निर्भर है, जहां भारी ट्रैफिक जाम की समस्या आम है। यह नया चार लेन हाईवे इन शहरों के बीच यातायात को सुगम बनाने और यात्रा समय को कम करने में मदद करेगा।
तमिलनाडु NH-87 विस्तार:
प्रस्तावित चार लेन हाईवे पांच प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा — NH-38, NH-85, NH-36, NH-536 और NH-32।
साथ ही यह हाईवे तीन राज्य राजमार्गों से भी जुड़ेगा — SH-47, SH-29 और SH-34।
मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी में सुधार:
1. मदुरै और रामेश्वरम रेलवे स्टेशनों से जुड़ाव।
2.मदुरै हवाई अड्डे तक बेहतर पहुंच।
3. पंबन और रामेश्वरम के छोटे बंदरगाहों तक आसान कनेक्टिविटी।
NH-87 का मौजूदा दो लेन वाला हिस्सा भारी यातायात की वजह से अक्सर दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम का शिकार रहता है। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, रामनाथपुरम के विभिन्न हितधारकों की ओर से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के उस हिस्से को चार लेन में अपग्रेड करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।